रातभर हुई बारिश ठण्ड का अहसास पता चल रहा है


गोरखपुर और आसपास की ताजा खबरें रियल टाइम आपके तक पहुंचाने के मकसद से हमने गोरखपुर डिजिटल पर नया कॉलम शुरू किया है। इसमें एक ही खबर में गोरखपुर और आसपास की ताजा खबरें के रियल टाइम इनपुट नजर आएंगे। सारी खबर पता चलते ही उसे अलग से आप तक पहुंचा दिया जाएगा। देखें 17 जनवरी के रियल टाइम अपडेट...

भीगा-भीगा गोरखपुर
शुक्रवार को गोरखपुर के दिन की शुरुआत भीगी भीगी रही। बृहस्पतिवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। हालांकि अब बारिश रुक चुकी है। बीते दिन भी कोल्ड-डे के चलते दिन में ठंड से लोग कांपते रहे तो रही सही कसर रात में हुई तेज बारिश ने पूरी कर दी।

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि पंजाब से लेकर पूर्वी उत्तरप्रदेश तक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से बृहस्पतिवार रात शहर में  बारिश हुई। वहीं आसपास के इलाकों पीपीगंज, कैंपियरगंज, महराजगंज, कप्तानगंज आदि में दोपहर बाद से ही बारिश शुरू हो गई


बीती रात हुई बारिश भी गोरखनाथ में श्रद्धालुओं की आस्था मौसम पर भारी पड़ता दिखाई दिया। गौरतलब है कि ठंडी के मौसम में अचानक हुई बारिश के बाद मंदिर परिसर में पानी भर गया। इसके बावजूद भी मंदिर में खिचड़ी मेले के तीसरे दिन भी खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें नजर आई। बारिश का पानी पूरे मेला क्षेत्र में भर गया। इस दौरान बिजली निगम के कर्मचारी मेला क्षेत्र में मुस्तैद रहे ताकि पांडालों में करंट न उतरे।


ठंड के मौसम में हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। बरसात का पानी भरने के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा। साथ ही दफ्तर या अन्य जगहों पर आने जाने वाले लोग भी प्रभावित रहे। बरसात के बाद इन्दिरा नगर शिव मंदिर के पास और दाउदपुर में जलजमाव के कारण वाहन चालकों के लिए बारिश आफत बन गई है। जगह- जगह जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है